अनाधिकृत निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अतुल वत्स   

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अनाधिकृत निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अतुल वत्स   

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने खुद मौके पर पहुंचकर, जोन-5 में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया

  • एनएच -9 के पास 50,000 वर्ग मीटर जमीन  में टीन शेड डालकर अंदर चोरी छुपे की जा जा रही थी  प्लॉटिंग

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के  वीसी अतुल वत्स ने खुद मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई कराई। प्राधिकरण क्षेत्र में जीडीए वीसी श्री वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण पर निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही  है।जीडीए के  अपर सचिव  प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी श्री वत्स को एक गुप्त जानकारी मिली थी, कि प्रवर्तन जोन-5 के अंतर्गत  नेशनल हाईवे (एनएच) -9  के पास रोहन एन्क्लेव एवं सद्भावना कॉलोनी के बीच अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है।

जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई।  और  तत्काल एक्शन लेते हुए करते हुए, खुद जीडीए वीसी अतुल वत्स, जीडीए  अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह  के साथ मौके पर पहुंचे। और मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि खसरा संख्या -2032, 2033, 2034, 2035, 2036, 2037, 2038, 2039 एवं 2040 में लगभग 50,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में टीन शेड डालकर उसके अंदर चोरी छुपे अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी।

कॉलोनाइजर की जीसीबी मशीन से ही कराया ध्वस्तीकरण | Ghaziabad News

एप सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर तुरंत प्रवर्तन जोन-5 की टीम की ने  कॉलोनाइजर की मौके पर मौजूद जीसीबी मशीन से ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई गई। और मौके पर अवैध कॉलोनी में बनाई गई चारदीवारी, पक्की और  मिट्टी की सड़कें तथा अन्य अवैध निर्माण को पूरी तरह जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त करा दिया गया। Ghaziabad News

बताया कि  इस कार्रवाई में मैसर्स टंडन कंस्ट्रक्शन, मनोहर लाल टंडन,  दरबारी लाल टंडन,  सुभाष चंद्र एवं उनके पुत्र  मृदुलमल की संलिप्तता पाई गई, जो अवैध रूप से कॉलोनी काटने का कार्य कर रहे थे। मौके पर विकासकर्ताओं को  जीडीए वीसी ने चेतावनी देते हुए  स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राधिकरण की सीमा के अंतर्गत किसी भी अवैध कॉलोनी या अनाधिकृत निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  और ऐसे सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:– फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली भर्ती कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here