Jan Aushadhi Kendra: जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध हैं सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाईंयां: डीसी प्रीति

Kaithal News
Kaithal News: जन औषधि केंद्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्यअतिथि और अस्पताल प्रबन्धन

जिला नागरिक अस्पताल में मनाया गया जन औषधि दिवस

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Jan Aushadhi Kendra Dewas: शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में जन औषधि दिवस मनाया गया। इसमें डीसी प्रीति ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके बाद उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया तथा बारिकी से जानकारी हासिल की। डीसी प्रीति ने कहा कि जिला वासियों को इस केंद्र के तहत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाईंया उपलब्ध होती हैं। सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने डीसी प्रीति का स्वागत किया तथा उन्हें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। हर साल सात मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है, ताकि आमजन को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा सके। इन केंद्रों पर जैनरिक दवाएं 80 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर उच्च गुणवता वाली दवाईयां उपलब्ध रहती है। देश में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। Kaithal News

डीसी ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो भी योजनाएं चल रही है, हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि कम दाम में उच्च गुणवत्ता वाली दवाईयों मिलने से इलाज आसान होगा। महंगी दवाईयों पर खर्च कम होगा, जिससे परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। इस मौके पर पीएमओ डॉ. सचिन मांडले, डॉ. आरडी चावला, डॉ. धर्मपाल व अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा

अब मरीज सस्ते दामो पर जन औषधि केंद्र से ले सकेंगे दवाईया | Kaithal News

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा खुलने का समय
  • जींद में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ

जींद। Jind News: जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। जन औषधि केंद्र का वर्तमान में खुलने का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने की।

रूद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस औषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाए हुए है। इसका लाभ आम लोगों तक सुनिश्चित करने का रोडमैप तैयार किया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।

एमएस डा. अरविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को अस्पताल द्वारा ही चलाया जाएगा। सरकार इन दवाओं की कीमत खुद तय करती है। जेनेरिक दवाओं का असर, डोज और इफेक्ट्स ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होते हैं। नागरिक अस्पताल की डिस्पेंसरी में न मिलने वाली दवाइयां जन औषधि केंद्र में सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। जन औषधि केंद्र में अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां बाजार से लगभग 50 से 90 प्रतिशत कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, एमएस डा. अरविंद, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, डा. मंजू सिंगला, डा. बिजेंद्र ढांडा मौजूद रहे। Kaithal News

कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि जन औषिधि केंद्र पर 100 से अधिक किस्म की दवाएं व करीब 50 से अधिक सर्जिकल सामग्री भी उपलब्ध है। जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90 प्रतिशत तक की आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें:– SpaceX Rocket: स्पेसएक्स रॉकेट में विस्फोट, आसमान से मलबे बरसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here