5 आरोपी गिरफ्तार, 1.57 लाख नकद, 13 मोबाइल, 11 पासबुक, 11 एटीएम, 3 रजिस्टर व 8 पैमेंट स्लिप बरामद
- – फर्जी वैबसाईट से फॉर्म भरवाकर, पेपर व इंटरव्यू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे करवाते थे ठगी
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani Crime News: भिवानी पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अभिनेता अक्षय कुमार की मशहूर हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली भर्ती कर ठगी करते थे। आरोपी युवाओं को फर्जी वैबसाईट के माध्यम से फॉर्म भरवाकर, पेपर लेकर, इंटरव्यू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे ठगी करवाते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को नकदी, मोबाइल व सामान सहित गिरफ्तार किया है। Bhiwani News
भिवानी साईबर थाना के सब इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह का मुख्य सरगना गांव बड़ेसरा निवासी बलजीत व रीतू, सरसाना निवासी संजय, चंडीगढ़ निवासी गुलशन, जींद निवासी बल्कार के रूप में हुई है। आरोपियों से एक लाख 57 हजार रुपए नगद, इनके खातों में एक लाख 21 हजार रुपयों को फ्रीज करने के साथ दो चांदी के सिक्के व दो अंगुठियां, कंप्यूटर, 13 मोबाईल, 11 पासबुक, 11 एटीएम, 43 रजिस्टर, 8 पैमेंट स्लिप व अन्य दफ्तर का सामान बरामद किया है।
ग्रामीण इलाकों से सरकारी योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर दो से तीन हजार रुपए ठगी करवाने का काम करते थे ये लोग शगुन ग्रामीण हैल्थ एंड फैमिली काउंसिल के नाम से अपने आप को सरकारी विभाग बताकर ना केवल फर्जी तरीके से पैसे लेकर युवाओं की नियुक्ति करते थे। बल्कि इन युवाओं से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर हरियाणा के ग्रामीण इलाकों से योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर दो से तीन हजार रुपए ठगी करवाने का कार्य करते थे। Bhiwani News
हिंदी फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर इस क्रम में 25 के लगभग युवाओं को एरिया इंस्पेक्टर, फील्ड सुपरवाईजर, एमपीएस आदि पदों पर तैनाती के लिए नवंबर-2024 में वैबसाईट के माध्यम से फॉर्म भरवाएं। इनके हिसार के एक निजी कॉलेज में एग्जाम दिलवाकर, इंटरव्यू देकर इन्हे नियुक्त किया गया। 960 के लगभग युवाओं ने ये फॉर्म भरे तथा 500 युवाओं ने पेपर दिए, जिसमें 25 युवाओं को इन्होंने नौकरी दी तथा अपने दलालों के माध्यम से इन 25 युवाओं से दो से चार लाख रुपए की प्रति केडिडेट ठगी भी की।
फर्जी कंपनी में तैनात एक युवक ने दी शिकायत तो खुली पोल | Bhiwani News
साईबर इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि ये लोग अपने भर्ती किए गए युवाओं से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लडकी सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से भरवाते थे, इसके लिए उन्होंने भिवानी, जींद व यमुनानगर में अपने कार्यालय भी खोले हुए थे।
इन्ही युवाओं में से तैनात एक युवा भिवानी जिला के गांव जाटु लोहारी निवासी नीरज जब ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म भरवा रहे थे, तब उन्हे लोगों से बातचीत के दौरान आभास हुआ कि कही वे जिस संस्था में काम कर रहे है, वह फर्जी तो नहीं, जब उसने अपने उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्हे उच्च अधिकारियों से मिलने नहीं दिया गया तथा उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट की।
यह भी पढ़ें:– SpaceX Rocket: स्पेसएक्स रॉकेट में विस्फोट, आसमान से मलबे बरसे