केन्द्रीय परिवहन मंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
National Drivers Commission: हनुमानगढ़। सर्व चालक कल्याण संघ ने राष्ट्रीय चालक आयोग गठित करने की मांग के संबंध में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन प्रेषित किया है। यह ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया। Hanumangarh News
संघ जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह के अनुसार देशभर के चालकों के भविष्य एवं परिवार के पालन-पोषण के लिए सडक़ों पर समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है। यह देशभर के सारथी चालकों के लिए गंभीर और दुखद विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, गाड़ी ऑनर, ट्रांसपोर्टर, टूर और ट्रैवल कंपनी, उद्योगपति, परिवहन विभाग की ओर से अत्याचार एवं शोषण प्रताडि़त किए जाने जैसी घटनाएं, आए दिन चालक संगठन के सामने आती रहती हैं। इसके कारण देशभर के चालक आर्थिक एवं मानसिक प्रताडऩा झेलने के लिए विवश हैं।
किसी के बहकावे में न आएं ऋणी किसान : चारण
इसकी वजह से दिल्ली समेत पूरे भारत के चालकों की जिंदगी अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए सडक़ों पर अत्याचार एवं आकस्मिक दुर्घटना के जरिए खत्म हो रही है। इस पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों का ध्यान अभी तक केन्द्रित नहीं है। उन्होंने कहा कि चालकों की इस जटिल समस्या के मद्देनजर देश की केन्द्र सरकार के लिए बहुत ही गंभीर विषय है। इसके मद्देनजर न तो केन्द्र सरकार पहल करने और न ही सुनने को राजी है। यही रवैया राज्य सरकारों का भी है। जबकि देश की दूसरी अर्थव्यवस्था देश के चालकों पर पूरी तरह टिकी हुई है।
उन्होंने केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मांग की कि चालकों के परिवार के पालन-पोषण एव चालकों के उज्जवल भविष्य के लिए केन्द्र सरकार को आदेश पारित कर राष्ट्रीय चालक आयोग का गठन करवाया जाए। प्रदेश स्तर पर चालन वैल्फेयर बोर्ड गठन का आदेश दिया जाए ताकि देशभर के चालकों तथा उनके ऊपर निर्भर परिवारों को कल्याणकारी लाभ और राहत मिल सके। इस मौके पर गोपी सिंह राजपूत, राजू राजपुरोहित, सोनू सिंह मौजूद थे। Hanumangarh News
आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रामगढिय़ा समाज में आक्रोश