‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आधुनिक शिक्षण तकनीकों की दी जानकारी

Hanumangarh News
'पोषण भी, पढ़ाई भी' प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आधुनिक शिक्षण तकनीकों की दी जानकारी

हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और शिक्षा को सुदृढ़ करने के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य ट्रेनर सीडीपीओ सुनीता शर्मा रहीं, जिन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उनके साथ महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर, मधु महाजन, रजनी, संतोष खीचड़, ब्लॉक कोर्डिनेटर निशांत कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। Hanumangarh News

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निशांत कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ह्यपोषण भी, पढ़ाई भीह्ण कार्यक्रम के तहत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण और शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कैसे वे अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी प्रारंभिक शिक्षा को भी बेहतर बना सकती हैं। महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर ने बताया कि इस प्रथम प्रशिक्षण सत्र में 81 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

आने वाले दिनों में अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से नई गतिविधियों और आधुनिक शिक्षण तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की ओर से अधिकृत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसे एक महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें पोषण और शिक्षा से जुड़े नए तौर-तरीकों की जानकारी मिली, जिससे वे अपने केन्द्रों पर बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगी। Hanumangarh News

PNB Debt Relief Camp: 150 पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को मिला शिविर का लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here