आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रामगढिय़ा समाज में आक्रोश

Hanumangarh News
आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रामगढिय़ा समाज में आक्रोश

आप विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

हनुमानगढ़। समाज विशेष के नेता खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के विधायक बलकार सिंह सिद्धू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर रामगढिय़ा समाज के नागरिकों ने शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

यह ज्ञापन रामगढिय़ा सिख आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया यूनिट, तरखान रामगढिय़ा समाज समिति व श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के बैनर तले सौंपा गया। इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पंजाब सरकार के आम आदमी पार्टी के विधायक बलकार सिंह सिद्धू की ओर से रामगढिय़ा सिख जाति के प्रमुख नेता व स्पीकर विधानसभा, पंजाब कुलतार सिंह संधवा के खिलाफ पत्रकार वार्ता में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। कुलतार सिंह संधवा के खिलाफ ही नहीं रामगढिय़ा समाज की महिलाओं व समाज के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस वार्ता के ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। इससे रामगढिय़ा समाज के लोगों में विधायक बलकार सिंह सिद्धू के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

रामगढिय़ा समाज जो समाज व देश की प्रगति में प्रमुख योगदान व स्थान रखता हैं, को विधायक की इस टिप्पणी से गहरा आघात लगा है। विधायक बलकार सिंह सिद्धू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर रामगढिय़ा समाज के लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर सिकन्दर सिंह, गुरदेव सिंह, कुलवन्त सिंह, सतपाल सिंह, सुरेन्द्र, प्रीतम सिंह, विक्रम, अभिषेक आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

स्कूली बच्चों ने किया जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here