किसी के बहकावे में न आएं ऋणी किसान : चारण

Hanumangarh News
किसी के बहकावे में न आएं ऋणी किसान : चारण

हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव की किसानों से अपील

Farmer Loan News: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव पीथदान चारण ने नोहर और भादरा क्षेत्र के अवधिपार बकाया ऋणी किसानों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में आएं। क्योंकि लोन राशि नहीं चुका पाने की वजह से उन किसानों को ब्याज अनुदान योजना के लाभों से वंचित होना पड़ सकता है। सचिव पीथदान चारण ने बताया कि जिले में भूमि विकास बैंक की दो शाखाएं हनुमानगढ़ व नोहर में हैं। Hanumangarh News

हनुमानगढ़ शाखा के किसान समय पर ऋण चुकाते हैं। समय-समय पर सरकार की योजनाओं का फायदा भी उठा रहे हैं। परंतु नोहर शाखा के परिक्षेत्र में नोहर और भादरा पंचायत समिति का क्षेत्र आता है। अवधिपार राशि में से 5 करोड़ रुपए नोहर और भादरा पंचायत समिति क्षेत्र में बकाया हैं। उनकी वसूली नहीं हो पाने के कारण इस ब्याज योजना से नोहर और भादरा क्षेत्र के लोगों को कम फायदा मिल रहा है। क्योंकि उस क्षेत्र में अवधिपार बकाया ऋणियों की संख्या अधिक है। लोन राशि नहीं चुका पाने की वजह से उन किसानों को इस योजना के लाभों से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने नोहर-भादरा क्षेत्र के किसानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और बकाया अवधिपार ऋण जमा करवाएं। नया ऋण लेकर ब्याज अनुदान योजना का लाभ उठाएं।

चारण ने बताया कि बैंक की ओर से दीर्घकालीन लोन दिए जाते हैं। इनकी अवधि पांच, सात, नौ, बारह और पन्द्रह साल की होती है। लोन की वसूली किश्तों में की जाती है। वर्तमान में वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुसार राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी ब्याज अनुदान योजना लागू की गई है। यह योजना हनुमानगढ़ भूमि विकास बैंक में भी लागू है। हनुमानगढ़ भूमि विकास बैंक की ब्याज दर 12.05 प्रतिशत है। इसमें से सात प्रतिशत ब्यान अनुदान राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाता है। इस योजना के तहत कोई भी किसान यदि कृषि से संबंधित ऋण लेता है तो उस किसान को मात्र 5.05 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है। Hanumangarh News

हनुमानगढ़ में ऐसा कोई बैंक नहीं है जो किसान को मात्र 5.05 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देता हो। पूर्ववर्ती सरकार में यह ब्याज अनुदान मात्र 5 प्रतिशत था और किसान को 7 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था। इसके अलावा किसान को आवास ऋण, ईंट भ_ा ऋण, कारखाना-शिक्षण संस्थान खोलने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। बजट घोषणा के अनुसार उन्हें भी ब्याज अनुदान योजना में शामिल करते हुए उनके लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है। उन्हें अब मात्र 7.05 प्रतिशत ब्याज का चुकारा करना पड़ता है। इस ब्याज अनुदान योजना का फायदा उठाने के लिए किसान को समय पर ब्याज का चुकारा करना पड़ता है।

समय पर ब्याज का चुकारा करने वाले किसान ही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। यदि वे आगे चलकर डिफाल्टर ऋणी की श्रेणी में आ जाते हैं तो वे इस योजना के फायदे से चूक जाते हैं। इसलिए किसान बैंक का ऋण समय पर चुकाएं और सरकार की महत्ती सराहनीय योजना ब्याज अनुदान का फायदा उठाएं। चारण ने बताया कि अब तक 121 ऋणियों को करीब 15 लाख रुपए ब्याज अनुदान का फायदा दिया जा चुका है। 31 मार्च तक 718 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए बैंक तत्पर है। Hanumangarh News

PNB Debt Relief Camp: 150 पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को मिला शिविर का लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here