स्कूली बच्चों ने किया जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण

Hanumangarh News
स्कूली बच्चों ने किया जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण

School Children Visited: हनुमानगढ़। केन्द्र सरकार की स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डब्बरवाला खुंजा के बच्चों को शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण करवाया गया। बच्चों ने शारीरिक शिक्षक देवेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में भ्रमण किया। अधिवक्ता हरीश जोशी ने बच्चों को क्रीमिनल कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, स्पेशल कोर्ट, एनडीपीएस कोर्ट, पोक्सो कोर्ट, फैमिली कोर्ट, एससीएसटी कोर्ट का भ्रमण करवाते हुए न्यायालय की कार्रवाई के बारे में बताया। Hanumangarh News

न्यायालय की ओर से फैसला देने, मुल्जिम को न्यायालय में अपना पक्ष रखने का अवसर देना आदि की जानकारी दी। इसके साथ एडीआर भवन का भ्रमण करवाते हुए बच्चों को राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का बिना किसी कोर्ट कार्रवाई के निस्तारित करवाने के बारे में बताया गया। अधिवक्ता हरीश जोशी ने कहा कि बच्चों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे न्यायालयों की कार्रवाई से अवगत हों और अपने परिवार, अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करें कि न्याय सबके द्वार पर है। एडीआर इसी उद्देश्य के साथ लगातार प्रयासरत है। न्यायालय के भ्रमण से बच्चों का भय भी दूर होगा। यह बच्चे अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेंगे, ऐसी उम्मीद है। Hanumangarh News

PNB Debt Relief Camp: 150 पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को मिला शिविर का लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here