BKI Terrorists Arrested: जालंधर पुलिस ने हत्या की बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, 3 आतंकी गिरफ्तार

Punjab News
BKI Terrorists Arrested: जालंधर पुलिस ने हत्या की बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, 3 आतंकी गिरफ्तार

BKI Terrorists Arrested in Jalandhar: जालंधर। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने शुक्रवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े 3 आतंकियों को पकड़कर पंजाब में टारगेट किलिंग की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। यह जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस ने साझा की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 4 अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि वे जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। Punjab News

कई आधुनिक हथियार बरामद

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल द्वारा पंजाब में एक और बड़ी हत्या की योजना बनाई जा रही थी जिसे उन्होंने विफल कर दिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में की गई है। यादव के अनुसार शुरूआती जांच से पता चला है कि मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था। गोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इसके साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है। जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है।

एसएसओसी अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच चल रही है। आरोपियों से पुलिस ने चार अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं। जिसमें एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम (1 मैगजीन और 6 कारतूस), एक पिस्तौल पीएक्स 5 स्टॉर्म (बेरेटा) (1 मैगजीन और 4 गोलियां), एक देशी 30 बोर पिस्तौल (1 मैगजीन और 4 कारतूस) और एक देशी 32 बोर पिस्तौल (1 मैगजीन और 8 कारतूस) शामिल हैं। Punjab News

Ranya Rao Gold Smuggling Case Update: गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री रान्या राव ने बताया, कहाँ से आया सो…