Jan Aushadhi Diwas 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बोली-जन औषधि केंद्र पर 90 % तक सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध

CM Rekha Gupta News
Jan Aushadhi Diwas 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बोली-जन औषधि केंद्र पर 90 % तक सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध

Jan Aushadhi Diwas 2025: नई दिल्ली। आज सातवां जन औषधि दिवस है, इस अवसर पर आज शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) अशोक विहार स्थित जन औषधि केंद्र पर पहुंची और वहां की सुविधाओं का जायजा लेकर जन औषधि केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों से मुलाकात की। CM Rekha Gupta News

जन औषधि केंद्र पर लाभार्थियों से मिली मुख्यमंत्री

इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई एक ऐसी परियोजना है, जिसके माध्यम से पिछले 7 वर्षों में देश की जनता की 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। गुप्ता ने आगे कहा कि हमसे पहले की सरकारों ने शायद इस जनहित योजना से खुद को और अपनी सरकार को दूर रखा, क्योंकि इसमें ‘प्रधानमंत्री’ शब्द जुड़ा था, जिसके कारण उन्हें इससे जुड़ने में परेशानी थी।

आज मैं सातवें जन औषधि दिवस के अवसर पर दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहूंगी कि हम दिल्ली सरकार में नियमों के तहत जहां भी जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं, वहां उन्हें खोला जाएगा। दिल्ली में बड़ी संख्या में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे ताकि इस योजना का लाभ दिल्ली की जनता को मिल सके। यहां बहुत ही कम कीमत पर ऐसी दवाइयां उपलब्ध होती हैं, जोकि जीवन रक्षक हैं और सामान्य दरों से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं। यहां तक कि बहुत महंगी दवाइयां भी 50 प्रतिशत से अधिक कम कीमत पर उपलब्ध हैं। दिल्ली की जनता का अधिकार है कि वह इस विश्वसनीय योजना से जुड़ सके।

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हर साल 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है, ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने आम जनता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे देश के हर कोने तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। CM Rekha Gupta News

Ranya Rao Gold Smuggling Case Update: गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री रान्या राव ने बताया, कहाँ से आया सो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here