
Haryana News: चंडीगढ़ (सच कहूँ/ अश्वनी चावला)। भाजपा की नायब सैनी वाली सरकार का पहला बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो गया है। इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 मार्च को अपना इस सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। नायब सिंह सैनी की सरकार का यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा जबकि पहले इस बजट सत्र को 25 मार्च तक चलाई जाने का फैसला किया गया था। हरियाणा विधानसभा में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। वीरवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण की तरफ से सर्व दलीय बैठक का भी आयोजन किया गया था ताकि बजट सत्र से पहले सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करते हुए सत्र को अच्छे ढंग से चलने की रणनीति अपना ली जाए।
China Vs America: चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर? अगर युद्ध हुआ तो कौन मारेगा बाजी?
विधानसभा सत्र को लेकर हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में संभावित शेड्यूल को बदलते हुए बजट सत्र का आखिरी दिन 28 मार्च को तय किया गया है जबकि इससे पहले बजट सत्र 25 मार्च तक चलना था। संभावित शेड्यूल में ही 8 से ज्यादा छुट्टियां दर्ज की गई थी अब बजट सत्र 28 मार्च तक चलाई जाने के चलते छुट्टियों में भी इजाफा हो सकता है। इस मामले में बीएससी की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
महिलाओं को मिल सकती है खुशखबरी | Haryana News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 18 से 60 साल की महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था। इसे बीजेपी ने लाडो लक्ष्मी योजना का नाम दिया है। इस बजट सत्र में इसको मंजूरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे यानी 1.80 लाख से कम सालाना इनकम वाले परिवार की महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है।