IGNOU 38th Convocation: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। इग्नू के करनाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बीते दिवस 38वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों को अर्न बाय लर्न का महत्व बताते हुए कहा कि यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर की तरह है। आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है। कार्यक्रम के दौरान दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री वितरित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। IGNOU News
वहीं इस दौरान हरियाणा में इग्नू अध्ययन केंद्र 1014 जीएनसी सरसा को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में असिस्टेंट कोआॅर्डिनेटर पवन कुमार वर्मा, सहायक कमल भट्टाचार्य को शानदार ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय के डायरेक्टर डॉ. धर्मपाल व डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमित कुमार जैन द्वारा डॉ.नवीन मक्कड़ समन्वयक समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र – 1014 की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए बताया कि 2024 में भी सेंटर आफ एक्सीलेंस के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। मुख्य अतिथि के द्वारा इग्नू में कार्यरत सभी स्टॉफ मेंबर को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। IGNOU News