Annual Sports Competition: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का वीरवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन निर्णायक मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में छात्रों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। Sirsa News
समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करने व प्रतिभागियों कि हौंसला हफजाई करने के लिए डीन ऑफ कॉलेज प्रो. असीम मिगलानी, कॉलेज प्रबंधक कमेटी से चरणजीत सिंह, कर्नल (रि.) नरेंद्रपाल सिंह तूर बतौर मुख्य अतीथि के शिरक्त की। क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो और दौड़ सहित सभी स्पधार्ओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तीसरे दिन खेले गए क्रिकेट और वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता ने पूरे कॉलेज परिसर को खेल भावना से सराबोर कर दिया। छात्रों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता अत्यधिक सफल रही। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जिसने छात्रों में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया। इस अवसर पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. शशि आनंद, स्पोर्टस इंचार्ज अजमेर सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल, हरचरण सिंह, अशोक, योगेश सहित सभी सहायक प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
ये रहे परिणाम | Sirsa News
क्रिकेट में मैनेजमेंट व सांईस रॉक्रस की टीम ने प्रथम व एनसीसी व जियोग्राफर्स ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं में मैनेजमेंट व सांईस रॉक्रस से हिमांशु ने मैन ऑफ दा सीरिज व मैन आॅफ दा मैच का खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन में बीए बलास्ट्रस ने प्रथम व स्पोर्टस स्ट्राइक्रस ने द्वितीय। वॉलीबॉल में स्पोर्टस स्ट्राइक्रस ने प्रथम व मास मास्टर्स ने द्वितीय। रस्सा कश्शी में स्पोर्टस स्ट्राइक्रस ने प्रथम व मास मास्टर्स ने द्वितीय। अन्धा झोटा में स्पोर्टस स्ट्राइक्रस ने प्रथम व मास मास्टर्स ने द्वितीय। डॉज बॉल में स्पोर्टस स्ट्राइक्रस ने प्रथम व मैनेजमेंट व सांईस रॉक्रस ने द्वितीय। डले का निशाना में मैनेजमेंट व सांईस रॉक्रस ने प्रथम, स्पोर्टस स्ट्राइक्रस ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स में स्पोर्टस स्ट्राइक्रस की टीम ओवरओल विजेता बनी व बीए बलास्टर की टीम रनरअप रही।
मानसिक और भावनात्मक विकास में भी खेल महत्वपूर्ण साधन: डॉ. दिलावर सिंह
कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास का एक महत्वपूर्ण साधन है। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का पाठ सिखाया है। उन्होंने छात्रों को आगे भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
खेलों में भाग लेना ही अपने आप में बड़ी जीत: प्रो. मिगलानी
डीन आॅफ कॉलेज, सीडीएलयू प्रो. असीम मिगलानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस शानदार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई देना चाहता हूँ। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आपके संघर्ष, मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का उत्सव है। आज, जब मैं यहाँ खड़ा होकर आप सभी की ऊर्जा और जोश को देख रहा हूँ, तो मुझे यह कहने में गर्व हो रहा है कि आप भविष्य के चमकते सितारे हैं। खेल केवल जीतने या हारने का नाम नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास का प्रतीक है। खेलों में भाग लेना ही अपने आप में एक बड़ी जीत होती है। Sirsa News
Body Donation: मैडीकल शोध के लिए देहरादून के मैडीकल इंस्टीट्यूट को दान किया शरीर