अंबाला सिटी (सच कहूँ/ संदीप सांतरे)। Car Chori: अंबाला के पॉश सेक्टर-9 इलाके में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला एक कारोबारी की 52 लाख की हाईटेक फॉर्च्यूनर कार चोरी होने का है। पेशेवर चोरों ने इतनी सफाई और तेजी से वारदात को अंजाम दिया कि मालिक को भनक तक नहीं लगी। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन चोरों की चालाकी ने सुरक्षा सिस्टम को पूरी तरह फेल कर दिया। Ambala News
कारोबारी परविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 मार्च की रात 8 बजे उन्होंने अपनी सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर घर के बाहर पार्क की थी। लेकिन जब अगली सुबह 7 बजे बाहर आए, तो कार गायब थी। पीड़ित द्वारा घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कार चोर दिखाई देते है।
थाना सेक्टर-9, प्रभारी, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि इलाके में पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध वाहनों के डंप डाटा को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
मिनटों में कार चोरी, हाईटेक सिक्योरिटी भी बेअसर | Ambala News
सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात चोर पहले एक दूसरी गाड़ी में आते हैं। वे कुछ देर इलाके की रेकी करते हैं कुछ देर बाद दो चोर कार का लॉक ब्रेकिंग डिवाइस निकालते हैं और कंप्यूटराइज्ड लॉक को हाईटेक तकनीक से तोड़ देते हैं। जैसे ही सिक्योरिटी अलार्म बजता है, उनमें से एक बोनट खोलकर अलार्म का कनेक्शन काट देता है। कुछ ही मिनटों में चोर कार लेकर फरार हो जाते हैं, जबकि तीसरा चोर दूसरी कार में बैठा रहता है।
यह भी पढ़ें:– नगर कौंसिल की कुर्सी ढाई महीने बाद भी खाली, हाईकोर्ट जाने की चेतावनी