पैनल बैठक कर समस्या का हल निकालने का अल्टीमेटम दिया
धूरी (सच कहूँ/सुरिंदर सिंह)। Dhuri News: पिछले 16 वर्षों से अपनी सेवाओं को ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में नियमित करने की मांग को लेकर संघर्षरत नरेगा कर्मियों ने धूरी में ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। Sangrur News
जिला अध्यक्ष संजीव काकड़ा और ब्लॉक अध्यक्ष बलजीत सिंह नत्त ने बताया कि नरेगा धरने को देखते हुए बीते दिन संयुक्त विकास आयुक्त सेना अग्रवाल ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने 16 साल पुराना बहाना दोहराया कि नरेगा कर्मी केंद्र सरकार के अधीन हैं और पल्ला झाड़ लिया। इसके जवाब में नरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब के राज्य नेताओं ने 26 मई 2023 से अब तक पंचायत विभाग द्वारा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया से संबंधित पत्र सौंपे। Sangrur News
उन्होंने कहा कि एक तरफ गांवों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी नरेगा कर्मियों को सौंपी जा रही है और पंजाब सरकार हर काम के लिए उन पर दबाव डाल रही है, वहीं दूसरी तरफ विभाग की नौकरशाही अपनी मनमानी कर रही है। नेताओं ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटकर पंजाब के मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, फिर नरेगा कर्मियों को अपना क्यों नहीं माना जा रहा? उन्होंने विभाग को पैनल बैठक कर समस्या का हल निकालने का अल्टीमेटम दिया है। यदि शुक्रवार तक पंजाब सरकार या विभाग कोई समाधान नहीं निकालता, तो शेष कार्य पूरी तरह ठप कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– अनाज मंडी का दशकों पुराना कूड़ा डंप होगा खत्म: मीत हेयर