नियम तोड़ने पर अब ई-चालान के साथ घर पहुंचेगी फोटो
- शहर के 17 प्रमुख स्थानों पर 351 कैमरे लगाए गए
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Traffic Surveillance Systems: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में 21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिटी सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का उद्घाटन किया। अब चंडीगढ़ की तर्ज पर मोहाली में भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ई-चालान के साथ उनकी फोटो घर पहुंचेगी। यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस 351 कैमरों से संचालित होगा, जो शहर के 17 प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं। सीएम ने बताया कि जल्द ही पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ और लुधियाना में भी ऐसे सिस्टम स्थापित होंगे। Mohali News
सुरक्षा पहल, राजस्व नहीं उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने कहा, कैमरे चालान काटने या राजस्व बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। अमेरिका जैसे देशों में भी ऐसे सिस्टम से हादसे कम हुए हैं। उद्घाटन के मौके पर अधिकारियों ने खुलासा किया कि एक सप्ताह में मोहाली में 34 लाख वाहन दाखिल हुए, जिनमें से 2.14 लाख ने नियम तोड़े। इन सभी को अब चालान भेजे जाएंगे। सीएम ने लोगों से अपील की कि वे अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दें।
सीएम मान ने नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि तस्कर जेल जाएंगे। यह रणनीति कई दिनों की बैठकों के बाद तैयार की गई है, जिसका मकसद नशे की सप्लाई चेन को ध्वस्त करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी | Mohali News
मोहाली के सेक्टर-79 स्थित सोहाना थाने में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 24 घंटे निगरानी होगी। यह सिस्टम वाहनों के नंबर, चालक की फोटो और ट्रैफिक जाम की जानकारी देगा। इससे न केवल नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी। सीएम ने बताया कि पहले सड़क सुरक्षा फोर्स से मौतों में 48.10% की कमी आई थी।
यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य मंत्री ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया