पुलिस कमिश्नर की निगरानी में हुई कार्रवाई, बोले-बख्शे नहीं जाएंगे तस्कर
- सोनू पर पाक से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाने का आरोप | Amritsar News
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अमृतसर में उनकी संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और अमृतसर नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत हुई, जिसमें पुलिस कमिश्नर एस. गुरप्रीत सिंह भुल्लर की निगरानी में जेसीबी मशीनों से तस्करों के दो मंजिला मकान और दुकानें ढहा दी गईं। उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह नामक युवक के खिलाफ तीन केस दर्ज थे, उससे 325 ग्राम स्मैक और 350 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि संदीप उर्फ सोनू पर पहले से चार केस दर्ज थे। वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाने के आरोप में भी शामिल था। Amritsar News
यह कदम नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के लिए सख्त चेतावनी है। विधायक जीवनजोत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के रुख को दोहराते हुए कहा, नशा तस्करों के पास दो रास्ते हैं—या तो यह धंधा छोड़ दें, या पंजाब छोड़ दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। Amritsar News
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के सीधे निदेर्शों पर चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पंजाब से नशे के जाल को खत्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– Share Market Today: आरबीआई के तरलता बढ़ाने की घोषणा से बाजार ने लगाई छलांग