
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में त्रिदिवसीय रेन्जर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें रोवर्स एवं रेन्जर्स को झण्डा अनुशासन, परेड चाल, तालिवादन तथा रोवर्स एवं रेन्जर्स की कमांडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के द्वितीय दिवस का संचालन रोवर्स लीडर व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ० शरद कुमार भटनागर ने तथा इतिहास विभाग की अध्यक्षा व रेन्जर्स लीडर श्रीमति नाजमीन ने किया। रोवर्स व रेन्जर्स को इस सत्र के दौरान कठिन परिस्थितियों से स्वयं को उबारने तथा मुसीबत में दूसरों की मदद करने के गुर सिखाए गए। Bulandshahr News
विभिन्न प्रकार की गांठें , तथा सर्वाइवल पर आधारित प्रशिक्षण भी दिए गए। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने जिला मुख्यालय बुलन्दशहर से राज्यपाल सम्मान से सम्मानित अमित कुमार गौतम और खुर्जा क्षेत्र से अंशु प्रताप भी उपस्थित रहे। आज के इस प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० जीत सिंह के प्रेरणादायक भाषण के साथ हुआ। कार्यक्रम में श्रीमति भारती व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी सहभागिता रही। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– 253 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ दो आरोपी काबू, 10 दिन के पुलिस रिमांड पर