काटना पड़ा था बायां हाथ, एडीएम से मिले परिजन
हनुमानगढ़। पिछले साल अगस्त माह में करंट लगने से झुलसे बालक के परिजनों ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार लगाई। गौरतलब है कि करंट लगने से झुलसे उक्त बालक का इलाज के दौरान हाथ तक काटना पड़ा था। Hanumangarh News
परिजनों के साथ एडीएम से मिले लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास झोरड़ ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को सात वर्षीय बालक नैतिक अपने मकान के छत के पास से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया था। इससे उसका बायां हाथ व दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए थे। उसका इलाज जयपुर व बीकानेर चला। इलाज के दौरान नैतिक का बायां हाथ काटना पड़ा।
झोरड़ के अनुसार नैतिक के पिता का देहांत करीब दो वर्ष पहले हो चुका है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। आय का कोई साधन नहीं है। नैतिक की माता को पेंशन भी नहीं मिल रही। उन्होंने मांग की कि नैतिक के परिवार को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दिलाई जाए ताकि परिवार को इस दुखड़ घड़ी में कुछ सहारा मिल सके। एडीएम ने पालनहार योजना के तहत नैतिक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर मदनलाल, रूपसिंह, सुभाष चन्द्र आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Kota MMBS Student Suicide: सुसाइड नोट लिखकर माता-पिता से माफी मांग एमबीबीएस छात्र ने किया सुसाइड