253 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ दो आरोपी काबू, 10 दिन के पुलिस रिमांड पर

Kurukshetra News
Kurukshetra News: नशे के साथ पकड़े गए आरोपी

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तश्करों पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अंग्रेज सिंह निवासी एतियाना जिला लुधियाना पंजाब व कुलविन्द्र सिंह निवासी एतियाना जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करके 253 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद की है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह ट्रक पर ड्राईवर का काम करता है। Kurukshetra News

आरोपी पंजाब से माल लोड करके बिहार, झारखंड व पश्चिम बगांल वगैरा जाता है और वापसी में आते समय बिहार व झारखंड से भारी मात्रा में डोडापोस्त लेकर आता है और पंजाब मे लाकर महंगे दामों पर बेचता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एनएच-44 पर पिपली कट के पास सर्विस रोङ पर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्तियों को काबू करके उसका नामपता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम अंग्रेज सिंह वासी एतियाना जिला लुधियाना पंजाब बताया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी रणधीर सिंह डीएसपी लाडवा को बुलाया गया। Kurukshetra News

राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 253 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से अंग्रेज सिंह को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा आरोपी कुलविन्द्र सिंह को कारागार भेज दिया।

यह भी पढ़ें:– कैथल में अवैध कालोनियों में चला पीला पंजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here