Lion Attacked: खेत की रखवाली करने गए किसान पर शेर ने किया हमला, गंभीर

Lion Attacked
File Photo

ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जताया रोष

Bilaspur Lion Attacked: बिलासपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में देर रात धान की फसल की रखवाली करने खेत गए एक किसान पर शेर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में उस दौरान हुई, जब एक किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया हुआ था। तभी शेर ने अचानक उस पर हमला किया। Lion Attacked

शेर के पंजे और दांत से हमला करने पर जायसवाल सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आने से बेहोश हो गया। बाद में उसे होश आया और उन्होंने परिजनों को फोन के जरिए इस बारे में जानकारी दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे तखतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से किसान को सिम्स बिलासपुर में स्थानांतरित कर दिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक, वन विभाग को क्षेत्र में शेर की मौजूदगी की जानकारी नहीं थी, जिसको लेकर वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है और उनका कहना है कि उन्हें विभाग की ओर से जंगल में शेर जैसे खतरनाक पशु होने की जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही विभाग के पास शेर से बचाव के कोई उपाय किया है। Lion Attacked

Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, 6 की गई जान, एक गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here