ED Raids: आबकारी मंत्री व उनके समर्थकों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी!

ED Raids
ED Raids: आबकारी मंत्री व उनके समर्थकों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ED Raids in Tamil Nadu: करूर। तमिलनाडु में धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गुरुवार को राज्य के आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी (Excise Minister Senthil Balaji) और उनके समर्थकों के घरों पर छापेमारी की। ईडी ने अपनी कार्रवाई के तहत राज्य के 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। ED Raids

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने अपने 10 से अधिक अधिकारियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को साथ लेकर यह छापेमारी की। इनमें प्रमुख रूप से करूर जिले के रायनूर स्थित कोंगू मेस के मालिक मणि का घर शामिल है। इसके अलावा, इरोड रोड पर सरकारी ठेकेदार एम. शंकर आनंद और शक्ति मेस के मालिक कार्थी के आवासों पर भी छापेमारी जारी है। ये सभी लोग मंत्री सेंथिल बालाजी के समर्थकों के रूप में पहचाने जाते हैं।

बताया जा रहा है कि ईडी की यह छापेमारी धन शोधन मामले में चल रही है, जिसके तहत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी के अधिकारी इस कार्रवाई के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री सेंथिल बालाजी पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें वित्तीय धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और धन शोधन जैसे मामले शामिल हैं। ईडी इन आरोपों की गहन जांच कर रहा है, और इससे संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया जा सकता है, जो कानूनी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ED Raids

Gold Smuggling: आईपीएस अधिकारी की बेटी और अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here