चयनित विद्यार्थियों में 36 सरकारी स्कूलों से और 13 प्राइवेट स्कूलों से
Inspire Award Manak Yojana: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। युवा सोच को नई उड़ान देने के मकसद से विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए जिले से 1280 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया/नवप्रवर्तनों को ऑनलाइन माध्यम से विभाग को भेजा था, जिसमें से सरसा जिला से 49 विद्याथियों के आईडिया चयनित हुए हैं। बता दें हरियाणा के 22 जिलों से कुल 22066 विद्यार्थियों ने अपने आइडिया ऑनलाइन भेजे थे, जिसमें से कुल 814 विद्यार्थियों के आईडिया चयनित हुए हैं। Sirsa News
क्या है इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम?
प्रोग्राम के नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी आयु में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 10वीं के मेधावी छात्र जिनके आइडिया चयनित होते हैं, उनको दस हजार
रुपए की अवार्ड राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का उपयोग छात्रों द्वारा विज्ञान का एक प्रोजेक्ट या मॉडल बनाने व उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इसके तहत अवार्ड विजेता विद्यार्थी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है।
खंड अनुसार चयनित विद्यार्थी | Sirsa News
खंड बडागुढ़ा में सरकारी स्कूल01, प्राइवेट स्कूल 00, डबवाली में सरकारी स्कूल 03, प्राइवेट स्कूल 04, ऐलनाबाद में सरकारी स्कूल 03, प्राइवेट स्कूल 00, नाथूसरी चौपटा में सरकारी स्कूल 16, प्राइवेट स्कूल 01, ओढां में सरकारी स्कूल 02, प्राइवेट स्कूल 04, रानियां में सरकारी स्कूल 03, प्राइवेट स्कूल 01, सरसा में सरकारी स्कूल 08, प्राइवेट स्कूल 03 है।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। सरसा जिला से कुल 49 विद्यार्थियों के आइडिया इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों एवं संबंधित स्कूल को बधाई। Sirsa News
-वेद सिंह दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
8th Class Examination 2025: आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी