8th Class Examination 2025: आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी

8th Class Examination 2025
8th Class Examination 2025: आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी

सच कहूँ न्यूज
सरसा। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बाल वाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। बाल वाटिका से 5वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च को शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। इससके साथ ही कक्षा छठी से आठवीं तक की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हो रही हैं और 24 मार्च तक चलेंगी। बाल वाटिका से 5वीं कक्षा की परीक्षाएं लगातार होनी हैं। 8th Class Examination 2025

साथ ही छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच एक से तीन दिन की छुट्टियां दी गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। डेटशीट जारी होने के बाद स्कूलों में शिक्षकों ने सिलेबस रिवाइज कराना शुरू कर दिया है। निदेशालय ने प्रदेशभर के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। लेटर में निर्देश दिए हैं कि वे वार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्कूल स्तर पर तैयारियां पूरी कर लें। समय से सभी प्रबंध किए जाएं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्वक कराई जा सकें। इन मूल्यांकन परीक्षाओं का पूरा रिकॉर्ड भी बनाए रखना होगा। 8th Class Examination 2025

छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच एक से तीन दिन की दी गई हैं छुट्टियां

17 मार्च को बाल वाटिका के विद्यार्थियों की इंग्लिश ओरल, पहली कक्षा की इंग्लिश, दूसरी व तीसरी कक्षा की गणित, चौथी कक्षा की इंग्लिश व पांचवीं कक्षा का गणित का पेपर होगा। 18 मार्च को बालवाटिका की छुट्टी रहेगी। पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिंदी, तीसरी कक्षा का इंग्लिश, चौथी कक्षा का गणित, पांचवीं का इंग्लिश का पेपर होगा। 19 मार्च को बाल वाटिका का हिंदी ओरल, पहली कक्षा की छुट्टी, दूसरी कक्षा हिंदी ओरल, तीसरी का हिंदी, चौथी की छुट्टी व 5वीं का हिंदी का पेपर होगा। 20 मार्च को बाल वाटिका व पहली कक्षा का कोई पेपर नहीं होगा। दूसरी व तीसरी का हिंदी ओरल, चौथी का ईवीएस, पांचवीं की छुट्टी रहेगी। 21 मार्च को पहली कक्षा का हिंदी, दूसरी का इंग्लिश ओरल, तीसरी हिंदी ओरल, चौथी ईवीएस व पांचवीं की छुट्टी रहेगी।

छठी की 10 मार्च को गणित, सातवीं की साइंस, 8वीं की इंग्लिश, 13 को छठी की हिंदी, सातवीं का गणित, 8वीं की साइंस, 17 को छठी की साइंस, 7वीं की सोशल साइंस व 8वीं की गणित की परीक्षा होगी। 19 को छठी की अंग्रेजी, 7वीं की हिंदी व 8वीं सोशल साइंस की परीक्षा होगी। 21 मार्च को छठी की सोशल साइंस, 7वीं की अंग्रेजी, 8वीं की हिंदी, 22 मार्च को छठी की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, सातवीं की ड्राइंग, होम साइंस व 8वीं ड्राइंग व होम साइंस की परीक्षा होगी। 24 मार्च को छठी की ड्राइंग, 7वीं की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू व 8वीं की संस्कृत, पंजाबी व उर्दू की परीक्षा होगी।

10 फ्लाइंग टीमों ने जांचे परीक्षा केंद्र, नहीं मिला नकल का कोई केस

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बुधवार को दसवीं की संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन, होम साइंस, म्यूजिक हिंदुस्तानी (एमएचवी), म्यूजिक हिंदुस्तानी (एमएचआई), म्यूजिक हिंदुस्तानी (एमएचपी), एनिमल हसबेंडरी, डांस, संस्कृत साहित्य (आदर्श पद्धति गुरुकुल) व संस्कृति साहित्य (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ) की परीक्षा हुई। जबकि बारहवीं कक्षा की एग्रीकल्चर व फिलॉसफी का एग्जाम हुआ। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तथा परीक्षा दौरान नकल का कोई भी केस नहीं बना।

नकलरहित परीक्षा करवाने को लेकर सेंटरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बोर्ड प्रश्न पत्र, एसडीएम व डीईओ सहित 10 फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया। पेपर आसान आने के कारण विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। सेंटरों के बाहर खड़े अभिभावकों को भी परीक्षा सेंटरों से पुलिस कर्मियों ने दूर रखा। परीक्षा केंद्रों के बाहर थाना प्रभारी ने भी सेंटरों का निरीक्षण किया। वहीं एसपी ने थाना प्रभारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि कोई भी परीक्षा केंद्र के बाहर व्यक्ति खड़ा नहीं होना चाहिए। छतों पर निगरानी रखें।

किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए

अधिकारियों को कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। यदि किसी परीक्षा के दौरान किसी पर्यवेक्षक के पास मोबाइल फोन मिलता है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक व आॅब्जर्वर जिम्मेदार होंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा में आसान प्रश्न आए। उन्होंने 2 घंटे में ही सभी प्रश्न हल कर दिए। ऐसे में उन्हें साढ़े 3 बजे ही सेंटर से बाहर निकाला गया।

वीरवार को 12वीं कक्षा का फाइन आर्ट विषय का एग्जाम होगा। वहीं 7 मार्च को दसवीं की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। अभी तक 10वीं व 12वीं की परीक्षा दौरान नकल का कोई भी केस नहीं बना है। परीक्षा नकलरहित करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। 8th Class Examination 2025

Annual Sports Competition: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here