पुलिस ने 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सनी उर्फ सनिया को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Sirsaganj
Sirsaganj पुलिस ने 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सनी उर्फ सनिया को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिऱ की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एवं थाना टूण्डला पर पंजीकृत में वांछित लुटेरा, टप्पेबाज अभियुक्त सनी उर्फ सनिया को पकड़ने के लिए नगला राई मोड़, सोथरा रोड़ पर चैकिंग लगा दी। तभी बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़कर भागने लगा, हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई ।

पुलिस मुठभेड में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया अभियुक्त की पहचान 10 हजार रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सनी उर्फ सनिया पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गिहार कॉलोनी सिरसागंज के रुप में हुई है अभियुक्त थाना टूण्डला पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित चल रहा था कब्जे से 1 चोरी की मोटरसाइकिल,1 अवैध तमंचा कारतूस एवं लूटे गये 5 हजार रुपये बरामद किये। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। शातिर अपराधी पर विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here