विधायक काका बराड़ ने अपना तीन वर्ष का वेतन सेवा कार्यों के लिए किया दान

Sri Muktsar Sahib News
Sri Muktsar Sahib News: सफाई मुहिम की शुरुआत करवाते विधायक जगदीप सिंह काका बराड़।

समाज सेवी संस्था को दो नए ट्रैक्टर व दो ट्रॉलियां दी

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Jagdeep Singh Kaka Brar: श्री मुक्तसर साहिब से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने अपना तीन साल का वेतन एक समाज सेवी संस्था द्वारा शहर के सेवा कार्यों के लेखे लगाया है। उन्होंने अपने वेतन से दो नए ट्रैक्टर व दो ट्रॉलियां निश्चय फाऊंडेशन को लेकर दिए व इस संस्था ने बड़े स्तर पर शहर में सफाई अभियान शुरु किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्य उप प्रधान व विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने अपना तीन वर्ष का वेतन शहर के सेवा कार्यों में दान किया है। विधायक ने शहर में सफाई अभियान चला रही संस्था निश्चय फाऊंडेशन को दो नए ट्रैक्टर व दो ट्रॉलियां लेकर दी हैं। इसके अलावा उन्होंने संस्था को 50 हजार रुपये प्रति माह सेवा के तौर पर देने का वादा किया है। Sri Muktsar Sahib News

उन्होंने कहा कि 10 दिन लगातार 30 सफाई सेवक, ट्रैक्टरोंं का तेल खर्च व अन्य खर्च वह अपने वेतन में से करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जब विधायक बने थे तो सोचा था कि वह अपनी वेतन सेवा कार्यों में लगाएंगे। वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए पूरा सहयोग दिया जाए। इस मौके निश्चय फाऊंडेशन के प्रधान उपकार सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, ट्रक यूनियन के प्रधान सुखजिन्दर सिंह, इन्दरजीत सिंह बराड़, काऊंसलर हरदीप सिंह, अमनदीप सिंह, मास्टर मनजीत सिंंह, ब्लॉक प्रधान परमजीत सिंह, पैस्टीसाईड यूनियन के प्रधान अजविन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। Sri Muktsar Sahib News

यह भी पढ़ें:– Punjab Transfers: बॉर्डर पर भेजे तहसीलदार व नायब तहसीलदार, नहीं मिली किसी को पोस्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here