US Tariff News: भारत और चीन पर दो अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे: ट्रम्प

US Tariff News
US Tariff News: भारत और चीन पर दो अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू होंगे: ट्रम्प

US Tariff News: वॉशिंगटन/नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने अपनी कठोर टैरिफ नीति का बचाव करते हुए कहा है कि चीन और भारत पर दो अप्रैल से उच्च टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए एक महत्वपूर्ण भाषण में टैरिफ लगाने के लिए चीन सहित अन्य देशों के साथ भारत का भी उल्लेख किया। US Tariff News

भाषण के दौरान भारत का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो टैरिफ वसूलता है। यदि आप ट्रम्प प्रशासन के तहत अमेरिका में अपना उत्पाद नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ देना होगा और कुछ मामलों में बहुत बड़ा। अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब उन अन्य देशों के खिलाफ उनका उपयोग शुरू करने की हमारी बारी है।’’ US Tariff News

हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है

अमेरिका पर ‘भारी’ टैरिफ लगाने वाले देशों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा क्या आपने उनके बारे में सुना है और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अनुचित है। हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना ज्यादा है।’’

उन्होंने घोषणा की कि पारस्परिक टैरिफ 1 अप्रैल से नहीं बल्कि 2 अप्रैल से लागू होंगे, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि यह ‘अप्रैल फूल्स डे’ के साथ मेल खाए। उन्होंने कहा कि अगर वे हमें बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक बाधाएं लगाएंगे।’’

पिछले महीने व्हाइट हाउस में अपनी बैठक के दौरान, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत अमेरिका के पारस्परिक शुल्कों से नहीं बचेगा। मंगलवार को ट्रंप प्रशासन ने अपने पड़ोसी देशों, कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। US Tariff News

Stock Market Today: आखिरकार भारतीय शेयर बाजार ने पकड़ी तेजी, सेंसेक्स उछला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here