Wrestling Gold Cup 2025: देश के युवा पहलवान दो मई से नोएडा में दिखा सकेंगे दम: सिंह

Noida News
Noida News: देश के युवा पहलवान दो मई से नोएडा में दिखा सकेंगे दम: सिंह

नोएडा में दो मई से चार मई तक रेसलिंग गोल्ड कप 2025, रेसलिंग के महाकुंभ का आयोजन प्रस्तावित | Noida News

  • रेलिंग में जोर आजमाइश करने वाले दूर दराज और स्थानीय युवाओ के लिए पहचान का स्थापित करने का सुनहरा अवसर: प्रदीप
  • संगीता फांउडेशन का सराहनीय प्रयास युवाओं के हुनर को मिलेगा भव्य मंच: श्रीवास्तव

नोएडा (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Wrestling Gold Cup 2025: नोएडा के इंडोर स्टेडियम में 2 से चार मई तक दो दिवसीय रेसलिंग गोल्ड कप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में संगीता फांउडेशन विशेष भूमिका निभा रही है।यह जानकारी कुश्ती संघ के मीडिया को – ऑडिनेट आरबी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नोएडा इन्डोर स्टेडियम में 2-4 मई को प्रस्तावित रेसलिंग गोल्ड कप, स्थानीय पहलवानों एवं युवाओं के लिए अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर देगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भी “खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” खेल एवं शारीरिक स्वस्थता को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर आयोजन कर प्रयास किये जा रहे है। इस क्रम में यह आयोजन भविष्य में युवाओं के लिए अनेक संभावनाओं के नए द्वारा खोलेगा। Noida News

संगीता फांउडेशन’ रहेंगी आयोजन की ‘चेरिटी पार्टनर’:सिंह

श्री सिंह ने कहा कि जिला कुश्ती एसोसिएशन के आवाहन पर ‘संगीता फांउडेशन’ इस आयोजन में ‘चेरिटी पार्टनर’ के रूप में सहयोग कर रही है। ‘संगीता फांउडेशन’ जरूरतमंद, निःसहाय, अनाथ एवं निशक्त बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है। फांउडेशन द्वारा आठ निःशुल्क कोचिंग सेन्टर भी संचालित किये जा रहे है।

बड़ी संख्या में मंत्री,विधायक होंगे कार्यक्रम में शामिल, नामी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप की अपील | Noida News

जिला कुश्ती एसोसियेशन के उपाध्यक्ष, प्रदीप का कहना है कि इस आयोजन में केन्द्र और राज्यस्तर के कई मंत्री, सांसद और विधायकों ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में कई कम्पनियों स्पांसरशिप्त के लिए भी आगे बढ़कर आ रही है। नोएडा स्थित मेसर्स यूफ्लेक्स, मेसर्स भुटानी ग्रुप, मेसर्स गौर ग्रुप, मेसर्स काउंटी ग्रुप, एवं महार्षि पतांजलि ग्रुप, मेसर्स एन.एक्स वन जैसी अनेक कम्पनियों से लगातार वार्ता चल रही है, और उत्साहजनक परिणाम मिल रहे है। ड्रीमिंग मोंक के सी.एम.डी. अनुराज श्रीवास्तव ने बताया कि रेडियो इवेंट पॉर्टनर के लिए रेड एफएम से रूपरेखा तैयार की जा रही है।

जिला कुश्ती एसोशिएसन ने सहयोग के लिए लोकेश एम का जताया आभार

जिला कुश्ती एसोसियेशन के सचिव राजेश ने नोएडा अथारिटी के सीईओ लोकेश एम. का आभार व्यक्त किया और बताया कि उनके ही संरक्षण व सहयोग से नोएडा इन्डोर स्टेडियम का आवंटन हुआ। साथ ही उन्होंने नोएडा अथारिटी के अन्य अधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार जताया।

अपील, आयोजन का मीडिया प्रचार – प्रसार में सहयोग करे : सिंह

ड्रिमिंग मोंक के सी.एम.डी. अनुराज श्रीवास्तव एवं आयोजन के मीडिया को – ऑडिनेटर आर.बी. सिंह ने प्रिंट मीडिया से अपील की गई कि प्रिंट मीडिया, समाचार पत्रों के सहयोग से इस आयोजन को प्रचार-प्रसार करें,ताकि स्थानीय युवाओं को इस खेल कुंभ की जानकारी मिले सके और उनके द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाये।

नोएडा विधायक से मिला आयोजन समिति का प्रतिनिधि मंडल

श्री सिंह ने बताया कि आयोजन समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल नोएडा विधायक पंकज मिला। विधायक पंकज सिंह ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही नोएडा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क कर उनके सहयोग हेतु अपील करेगा। Noida News

यह भी पढ़ें:– PM Modi: बेरोजगारों को लेकर पीएम मोदी ने कह दी ये बड़ी बात, जानिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here