
Electricity Theft: जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को ब्रहम्पुरी क्षेत्र के होटल जय पैलेस परिसर की सतर्कता जांच की। इस दौरान होटल में अघरेलू श्रेणी का एक विद्युत कनेक्शन स्थापित मिला। जिसकी जांच में मीटर की डिस्प्ले एवं टोंग टेस्टर के लोड में अन्तर पाया गया। मौके पर होटल मालिक श्री मोहन लाल सैनी द्वारा मीटर को रिमोट से ऑपरेट कर बन्द व चालू किया जाता था। मामले में विद्युत चोरी पाये जाने पर वीसीआर भरी गयी एवं मीटर तथा रिमोट को जब्त किया गया है। Jaipur Discom News
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा तथा अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) श्री बी. एल. शर्मा ने बताया कि इस मामले में 17 लाख 3 हजार 259 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। कनेक्शन को काटकर वसूली की कार्यवाही की जाएगी। सतर्कता टीम में सहायक अभियंता (सतर्कता-जयपुर सिटी सर्किल) श्री पुखराज मीना सहित अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता द्वारा जुर्माना राशि निर्धारित समयावधि में जमा नहीं करवायी जाती है तो उनके विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने बताया कि सतर्कता शाखा विद्युत चोरी रोकने के लिए कृत संकल्प है। विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश स्थापित करने के लिए सभी सतर्कता अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सतत् सतर्कता जांच कार्यवाही की जा रही है। विद्युत चोरी करने वालों की धरपकड जारी रहेगी। Jaipur Discom News
Rajasthan Railway News: रेलवे स्टेशनों पर सफर के साथ-साथ अब उठा सकेंगे ये लुत्फ भी!