Rajasthan Railway News: रेलवे स्टेशनों पर सफर के साथ-साथ अब उठा सकेंगे ये लुत्फ भी!

Rajasthan Railway News
Rajasthan Railway News: रेलवे स्टेशनों पर सफर के साथ-साथ अब उठा सकेंगे ये लुत्फ भी!

जयपुर मंडल के 6 रेलवे स्टेशनों पर जल्द होगी रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत

Indian Railways: जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर सफर करने के साथ-साथ लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। रेलवे ने स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurants) शुरू करने का निर्णय लिया है साथ ही जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाई जाएगी जो जल्द ही जयपुर रेल मंडल में शुरू हो जाएगी। Rajasthan Railway News

जयपुर जंक्शन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाई जाएगी | Rajasthan Railway News

कृष्ण कुमार मीना वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया की मंडल पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ ही लंबे समय से स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की मांग थी। इसे देखते हुए कोच,फर्म और स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। यह सेवा जयपुर मंडल में पहली बार और फूड ट्रक चौपाटी की सुविधा उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार शुरू की जाएगी। दोनों सुविधाएं यात्रियों और आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगी। जयपुर मंडल के खातीपुरा,दुर्गापुरा,गैटोर जगतपुरा,रींगस समेत सीकर व दौसा जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत होगी,जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर फूड ट्रक चौपाटी बनाई जाएगी, जहां लोग स्थानीय,इटालियन, साउथ इंडियन और अन्य प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

रेल कोच रेस्टोरेंट का रूप :- यह रेस्टोरेंट कंडम ट्रेनों के कोच को आकर्षक तरीके से सजाकर स्टेशन पर रखा जाएगा। कोच पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। यहां लोग चलती ट्रेन में खाने का अहसास करते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। हर कोच में 60 से 64 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और इसमें स्थानीय व्यंजन समेत अन्य पसंदीदा व्यंजन भी मिलेंगे। Rajasthan Railway News

Goods Delivery by Drone: देश की पहली महिला टीम ने ड्रोन से किया सामान डिलीवर! शुरू किया ये नया काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here