Champions Trophy 2025: यह टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब! इस भविष्यवाणी ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: यह टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब! इस भविष्यवाणी ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

champions trophy 2025: दुबई (एजेंसी)। मोहम्मद शमी (तीन विकेट) वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा (दो-दो) विकेट की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (84), केएल राहुल (नाबाद 42) और श्रेयस अय्यर (45) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में 11 गेंदें शेष रहते आॅस्ट्रेलिया को चार विकेट हराकर टूनार्मेंट के फाइनल में प्रवेश किया। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 43 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। शुभमन गिल (आठ) और कप्तान रोहित शर्मा (28) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 27वें ओवर में एडम जम्पा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में (45) रनों की पारी खेली।

School Holidays: बच्चों के लिए आई खुशखबरी, नोट कर लो ये तारीख, बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, जानिये वजह

अक्षर पटेल (27) को नेथन एलिस ने बोल्ड किया। 43वें ओवर में एडम जम्पा ने शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली को आउटकर भारत को पांचवां झटका दिया। विराट कोहली ने 98 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पंड्या को 48वें ओवर में नेथन एलिस ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को छठी सफलता दिलाई। हार्दिक ने 24 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेली। के एल राहुल ने 34 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 42) रन बनाये। रवींद्र जडेजा (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

जो भी भारत को हराएगा वह जीतेगा…Champions Trophy 2025

इंडिया की जीत के तुरंत बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर उस टीम का ऐलान किया है जो चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनेगी। पूर्व इंग्लिश कप्तान की भविष्यवाणी ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जो भी भारत को हराएगा वह जीतेगा। मुझे लगता है कि केवल आॅस्ट्रेलियाई ही उन्हें हरा सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में, लेकिन मुझे दुबई की पिच पर इस पर बहुत संदेह है। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने अपने पोस्ट में एक ओर जहां आॅस्ट्रेलिया को दावेदार माना है तो वहीं, दुबई की पिच का हवाला देखकर उन्होंने इस बात पर संदेह भी जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here