
Rajasthan News: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
School Holidays: बच्चों के लिए आई खुशखबरी, नोट कर लो ये तारीख, बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, जानिये वजह
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन कर्मचारियों को कुल 10 हजार 661 रुपए मानदेय के रूप में दिए जा रहे है। संवेदनशील राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इनका मानदेय बढ़ाकर 13 हजार 601 किये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 60 :40 के अनुपात में मानदेय दिया जाता है।