Roof made of Clay Kulhads: देखी है कभी ऐसी छत! गर्मी से राहत पाने के लिए आर्किटेक्ट गोकुल गोयल ने निकाला अनूठा तरीका!

Kulhads Roof
Roof made of Clay Kulhads: देखी है कभी ऐसी छत! गर्मी से राहत पाने के लिए आर्किटेक्ट गोकुल गोयल ने निकाला अनूठा तरीका!

7000 कुल्हड़ों से बनाई छत, अब बिना एसी भी घर रहेगा कूल-कूल

Roof made of Clay Kulhads: हिसार (सच कहूँ/ श्याम सुन्दर सरदाना)। हरियाणा के हिसार के रहने वाले आर्किटेक्ट गोकुल गोयल ने चिलचिलाती गर्मी के बीच अपने घर को ठंडा रखने का यूनिक आईडिया निकाला है। उन्होंने अपने घर की छत को बनाने के लिए 7000 कुल्हड़ों का इस्तेमाल किया है जिससे बिना एसी के भी उनका घर अब ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो रहा है। Kulhads Roof

मिट्टी के कुल्हड़ों से बनाई छत | Kulhads Roof

हिसार के सेक्टर 14 के रहने वाले आर्किटेक्ट गोकुल गोयल ने बिजली की बचत करने और गर्मी से राहत पाने के लिए अनूठा तरीका निकाला है। उन्होंने मिट्टी के कुल्हड़ों से छत बना डाली है और इससे उन्हें जहां गर्मी से निजात मिल रही है, वहीं बिजली की खासी बचत भी हो रही है। गोकुल गोयल ने बताया कि इससे उन्हें 20 से 25 प्रतिशत बिजली की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अपना घर बना रहे हैं या बने हुए घर में गर्मी से बचना चाहते हैं तो इस उपाय को अपना सकते हैं। कुल्हड़ों से छत बनवाने पर आपको ग्राउंड फ्लोर की तरह टॉप फ्लोर भी फील होगा।

कुल्हड़ों वाली छत की पूरी प्रोसेस

कुल्हड़ों से छत बनवाने के लिए गोकुल गोयल ने पहले अपने छत की अच्छे से सफाई की। फिर उस पर केमिकल वॉटरप्रूफिंग करवाई। फिर उस पर प्रोटेक्शन प्लास्टर लगाने के बाद सात हजार मिट्टी के कुल्हड़ मंगवाए। इसके बाद उन्होंने कॉन्क्रीट की मदद से जाली के जरिए कुल्हड़ों को अच्छे से पैक कर दिया। फिर टाइल्स के दुकानदारों से जाकर वेस्ट टाइल्स खरीदी और फिर उनके टुकड़े करके उसे घर की छत पर लगा डाला। इसके बाद उन्होंने व्हाइट सीमेंट और वॉटप्रूफिंग के घोल का इस्तेमाल कर उसे अच्छे से पैक किया। फिर छत पर तीन दिन तक पानी रखा और फिर क्योरिंग की और इसके बाद ग्राइंडर के जरिए फिनिशिंग करते हुए छत को तैयार कर डाला। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से छत पर जहां लीकेज का कोई खतरा नहीं रहता, वहीं गर्मी से हमेशा के लिए राहत मिल जाती है।

कितनी आती है लागत?

गोकुल गोयल के मुताबिक कुल्हड़ों के इस्तेमाल से छत बनवाने पर घर के अंदर रूम टेम्प्रेचर में 4 से 5 डिग्री का अंतर आ गया है। इससे एसी के इस्तेमाल में होने वाली बिजली की अच्छी खासी बचत हो जाती है क्योंकि पहले मार्च से सितंबर तक एसी का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। वहीं अगर कुल्हड़ से छत बनाने की कॉस्ट की बात करें तो इसकी लागत 250 रुपए प्रति स्क्वायर फीट आई है। Kulhads Roof