‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अब प्राईवेट नशा छुड़ाओ केन्द्रों की जवाबदेही होगी तय

Fatehgarh Sahib News
Fatehgarh Sahib News: ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अब प्राईवेट नशा छुड़ाओ केन्द्रों की जवाबदेही होगी तय

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने नशे के सौदागरों की दी सख्त चेतावनी, कहा

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। War Against Drugs: पंजाब सरकार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम की पंजाब को नशा मुक्त बनाने में निर्णायक भूमिका होगी व नशों के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को लोगों को सहयोग देना होगा। Fatehgarh Sahib News

उपरोक्त शब्द स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ब्राह्मण माजरा में स्थित सरकारी पुर्नवास केन्द्र में जिले के प्राईवेट नशा छुड़ाओ केन्द्रों के प्रबंधकोंं से मीटिंग करने उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए चलाई मुहिम में अब प्राईवेट नशा छुड़ाओ केन्द्रों की जवाबदेही तय की जाएगी व इन केन्द्रों के प्रबंधकों को यह बताना जरूरी होगा कि उन्होंने कितने नशे के आदी लोगों का नशा छुड़वाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन केन्द्रों की कार्य प्रणाली पर जहां व खुद पैनी नजर रखेंगे, वहीं समय समय पर इन केन्द्रों की चैकिंग भी होगी। वहीं डॉ. सिंह ने नशों के सौदागरों को सख्त चेतावनी देते कहा कि वह या तो नशों का कारोबार छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़कर चले जाएं।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों को किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि नशों के सौदागरों द्वारा नशे बेचकर बनाई गई जायदाद को भी तोड़ा जाएगा। इस मौके डिप्टी कमिशनर डॉ. सोना थिन्द, जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) सुरेन्द्र सिंह धालीवाल, एसडीएम फतेहगढ़ साहब अरविन्द गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. दविन्दरजीत कौर, डिप्टी मेडिकल कमिशनर डॉ. सरिता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे। Fatehgarh Sahib News

यह भी पढ़ें:– Bribery Arrested: 3 लाख रुपये की रिश्वत लेता व्यक्ति गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here