Bribery Arrested: 3 लाख रुपये की रिश्वत लेता व्यक्ति गिरफ्तार

Patiala News
Patiala News: राज्य विजीलैंस ब्यूरो की टीम 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए आरोपी के साथ।

पुलिस अधिकारियों के नाम पर ले रहा था रिश्वत | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी चल रही मुहिम के तहत हरियाणा के गांव असमानपुर, पिहोवा के रहने वाले एक निजी व्यक्ति, धर्मपाल को 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते राज्य विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को इसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर काबू किया गया है। Patiala News

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच कर आरोप लगाया कि पातड़ां के एक व्यक्ति द्वारा उसके विरुद्ध दर्ज करवाई गई झूठी शिकायत के कारण उसे परेशान किया जा रहा था व बार-बार पातड़ां पुलिस थाने में बुलाया जा रहा था। उक्त आरोपी, धर्मपाल, शिकायतकर्त्ता व कुछ पुलिस अधिकारियों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर बिचौलगी कर रहा था। शिकायतकर्त्ता ने खुलासा किया कि उसे आरोपी धर्मपाल के जरिये पुलिस अधिकारियों को 2 लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए मजबूर किया गया। इसी तरह 4 लाख रुपये की और मांग की गई व बाद में सौदा 3 लाख रुपये में तय हो गया। Patiala News

अधिकारियों ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया व आरोपी धर्मपाल को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है व इस संबंधी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की गहनता से जांच की जाएगी व आरोप साबित होने पर बनती कार्रवाई की जाएगी। Patiala News

यह भी पढ़ें:– हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सिविल अस्पताल मलेरकोटला में 19 डॉक्टर और नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here