हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सिविल अस्पताल मलेरकोटला में 19 डॉक्टर और नियुक्त

Malerkotla News
Malerkotla News: पटीशनर बेअंत किंगर व भीष्म किंगर जानकारी देते हुए।

अब नए डॉक्टरों की संख्या हुई 31 | Malerkotla News

  • चीफ सचिव हुए अदालत में पेश, अगली पेशी 24 मार्च को

मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Civil Hospital Malerkotla: एतिहासिक व नवाबी शहर को जिला बने हुए करीब चार साल हो गए हैं, लेकिन सिविल अस्पताल मलेरकोटला में तब से ही डॉक्टरों की कमी खल रही है। यहां डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे मलेरकोटलावासियों के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पंजाब के मुख्य सचिव की तलबी के आदेश बड़ी राहत का सबब बन गए हैं। मुख्य सचिव की 4 मार्च को अदालत में वर्चुअली तलबी से पहले राज्य सरकार ने 19 और नए डॉक्टरों की सिविल अस्पताल मलेरकोटला में तैनाती के आदेश दिए हैं। इससे पहले बीते दिनों 12 डॉक्टर नियुक्त किए गए थे, जिसके तहत अब तक नए डॉक्टरों की संख्या 31 हो गई है। Malerkotla News

इससे पहले मलेरकोटला के वकील व पूर्व काऊंसलर बेअंत किंगर के बेटे एडवोकेट भीष्म किंगर ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी संबंधी दायर जनहित्त पटीशन पर सुनवाई दौरान अदालत ने मुख्य सचिव को अस्पताल में डॉक्टरों की कमी संबंधी 13 फरवरी को हल्फिया ब्यान दायर करने के दिए आदेशों से पहले 5 फरवरी को 7 डॉक्टर सिवल अस्पताल मलेरकोटला में तैनात किए थे। मुख्य सचिव ने 17 फरवरी को अदालत में दिए हल्फिया ब्यान में बताया था कि सिविल अस्पताल मलेरकोटला में मेडिकल अधिकारी(जनरल) के 39 मंजूदशुदा पदों के विरुद्ध इस समय सिर्फ 2 मेडिकल अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने माना था कि अगस्त, 2024 में जारी विज्ञापन के जरिये 225 मेडिकल अधिकारियों की की भर्ती में सिविल अस्पताल मलेरकोटला में एक भी डॉक्टर तैनात नहीं किया गया। Malerkotla News

मुख्य सचिव की अदालत में पेशी से पहले एसडीएच अस्पताल रायकोट लुधियाना में तैनात डॉ. मनप्रीत सिंह, एसडीएच अस्पताल नाभा पटियाला में तैनात डॉ. मनप्रीत सिंह, पीएचसी कौली पटियाला में तैनात डॉ. मुहंमद साजिद, एसडीएच अस्पताल नाभा में तैनात डॉ. जसनजोत सिंह व सीएचसी पातड़ां में तैनात डॉ. सुमनदीप कौर को बदलकर सिविल अस्पताल मलेरकोटला में भेज दिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते एडवोकेट भीष्म किंगर व पटीशनर बेअंत किंगर ने बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट में चीफ सचिव पेश हुए, जिन्होंने मलेरकोटला अस्पताल में डॉक्टर पूरे करने की बात कही, जज साहिब के पूछे जाने पर उन्होंने यह भी माना कि यह सभी डॉक्टर नई भर्ती में से हैं, लेकिन माननीय अदालत ने पंजाब सरकार को यह भी आदेश दिए कि अगली पेशी जो 24 मार्च की है, तब तक सभी डॉक्टरों को ड्यूटी ज्वाईन करवाकर रिपोर्ट सौंपी जाए। Malerkotla News

यह भी पढ़ें:– Leprosy: जिले में कुष्ट रोग के सात मरीज, हर माह हो रही 10 हजार की स्क्रीनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here