दो दिन पहले दोस्त ने ली थी नई कार, मृतक युवक एक महीने पहले आया था भारत
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal Road Accident: पोलड़ गांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सीवन निवासी 18 वर्षीय अनमोल सिंह के रुप में हुई है जो कि इंग्लैंड में रहता था और एक महीना पहले ही भारत आया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। Kaithal News
जानकरी के अनुसार अनमोल अपने दोस्त के साथ कैथल से डोहर गांव जा रहा था। अनमोल अपने दोस्त द्वारा दो दिन पहले एक मार्च को ली गई नई गाड़ी चला रहा था। जब वे रात करीब 11 बजे पोलड़ गांव के पास पहुंचे, तो सड़क पर बने गड्ढे के कारण उनकी नई स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो गई और हवा में उछलकर सड़क किनारे रखी र्इंटों के ढेर पर जा पलटी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला। उन्हें तुरत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अनमोल का शव कब्जे में ले लिया। दोस्त से पहचान के बाद अनमोल के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
एक महीना पहले बाजू के ऑपरेशन के लिए आया था भारत | Kaithal News
अनमोल के माता-पिता इंग्लैंड में रहते हैं और वह वहां का परमानेंट रेजिडेंट था। एक महीने पहले अपनी बाजू के आॅपरेशन के लिए भारत आया था। परिवार के अनुसार, कुछ समय बाद उसे वापस इंग्लैंड लौटना था। डेढ़ महीने पहले उसकी दादी का निधन हो गया था, जबकि दादा की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:– दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए युवक काबू