Philippine Fighter Jet Missing: मनीला। फिलिपींस की वायु सेना (पीएएफ) का एफए-50 लड़ाकू विमान (Philippine Air Force FA-50S Fighter) मंगलवार आधी रात के बाद लापता है, यह प्लेन सामरिक नाइट आॅपरेशन के दौरान से लापता है, जिसकी तलाश जारी है। Philippine News
एक मीडिया रिपोर्ट में पीएएफ के हवाले से कहा गया कि टारगेट एरिया में पहुंचने से कुछ मिनट पहले एयरक्राफ्ट का मिशन में शामिल बाकी विमानों से संपर्क टूट गया। अन्य विमानों ने लापता प्लेन से दोबारा संपर्क स्थापित करने का तब तक प्रयास किया जब तक कि वे मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत के मैकटन में वापस नहीं आ गए। रिपोर्ट में पीएएफ के बयान में कहा गया कि वायुसेना लापता फाइटर जेट का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए व्यापक एवं गहन खोज अभियान चला रही है। Philippine News
Israel Attacks: इजरायल ने फिर किया सीरिया पर हवाई हमला, वायु रक्षा बटालियन को बनाया निशाना