जाखल, टोहाना, बरेटा से 6 बाइक हुई चोरी किया काबू
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल थाना पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन सिंह पुत्र अमरीक सिंह व निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र बलकार सिंह निवासी निवासी अडकवास लहरां, जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। Fatehabad News
थाना जाखल प्रभारी एसआई राधेश्याम ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार वाहन चोरों और नशा तस्करों की धरपकड़ में लगे हुए है। इस कड़ी में जाखल पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा है। इस बारे पुलिस ने 24 फरवरी को जाखल के गांव भूरथली निवासी गोविंदा की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर माया पैलेस, जाखल में आयोजित शादी में गया था। पैलेस के बाहर से अज्ञात चोर उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में जाखल पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एएसआई श्रवण कुमार ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को जाखल के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Prisoner Escaped: खुला बंदी शिविर से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी