Israel Air-Strikes: दमिश्क। इजरायल ने दोबार फिर सीरिया पर हवाई हमला कर दिया है। इजरायल ने इस बार सीरिया के पश्चिमी तटीय शहर टार्टस के पास स्थित सीरियाई वायु रक्षा बटालियन को निशाना बनाया है, यह जानकारी सीरियाई सरकारी मीडिया और एक युद्ध मॉनिटर द्वारा दी गई है। Israel Attacks
रिपोर्ट के अनुसार इजरायल द्वारा सोमवार की रात को टार्टस के बाहरी इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें फिलहाल कोई जानमाल की हानि होने का कोई समाचार नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल और सैन्य विशेषज्ञों को नुकसान का आकलन करने और हमलों के सटीक स्थानों की पुष्टि करने के लिए तैनात किया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले से पहले स्थानीय निवासियों को कथित तौर पर चेतावनी संदेश भेजे गए थे कि आतंकवादियों के क्षेत्र से स्थानीय नागरिक दूर रहें। इजरायली सेना प्रवक्ता अविचाय एड्रै ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कर्दाहा में एक सैन्य स्थल पर हमला किया है, जोकि टार्टस के पास एक शहर है और पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का गृहनगर भी है। Israel Attacks
Gaza Truce: फिलिस्तीन की इजरायल से गाजा छोड़ने की अपील