Israel-Gaza News: गाजा। फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय और प्रवासी मंत्रालय ने इजरायली सेना से अपील की है कि वो गाजा पट्टी से हट जाए और फिलिस्तीन राज्य अपनी जिम्मेदारियां निभाए। एक मीडिया रिपोर्ट में फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस कब्जे के खिलाफ कदम उठाना चाहिए ताकि युद्धविराम लागू किया जा सके और फिलिस्तीन राज्य को अपने वैध संस्थानों के साथ गाजा और 1967 से कब्जे वाले पूरे फिलिस्तीनी क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता बढ़ाने का अवसर भी मिले। मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वह फिलिस्तीनी लोगों और उनके अधिकारों के खिलाफ हो रही आक्रामकता को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए। Gaza Truce
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शनिवार को हमास और इजरायल के बीच तीन चरणों में होने वाले युद्ध विराम समझौते का 42 दिन का पहला चरण समाप्त हो गया था, लेकिन इसके अगले चरण के लिए कोई सफलता की घोषणा नहीं की गई। इजरायल ने पहले चरण को 42 दिन और बढ़ाने की मांग तो की, लेकिन हमास ने इसे अस्वीकार करते हुए दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई। दूसरे चरण में इजरायली बंधकों की रिहाई, गाजा से इजरायली सेना की पूर्ण वापसी और स्थायी युद्धविराम की शर्तें तय की जानी हैं। Gaza Truce
Taiwan Citizenship News: सख्त नागरिकता कानून लागू करेगा ताइवान : रिपोर्ट