लंदन की साध-संगत ने ऐसे मनाई एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी

London News

लगाए 370 पौधे | London News

Tree Plantation: लंदन। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत के द्वारा देश विदेश में मानवता भलाई के 167 कार्य बड़े ही उत्साह के साथ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लाक लंदन की साध संगत के द्वारा पवित्र एमएसजी गुरमंत्र भंडारा माह की खुशी में लंदन की साध संगत ने वातावरण की शुद्धि के लिए वरेंटफोर्ड लंदन में 370 पौधे लगाए। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 41 सेवादारों ने इंग्लैंड के मूल नागरिकों के साथ मिलकर पौधारोपण के इस सेवा कार्य में भाग लिया। स्थानीय निवासियों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान की सराहना की। London News

Saint MSG Tips: पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी इन्सां के टिप्स व रहमत से मौजपुर धाम में उगे डेढ़-डेढ़ किलो …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here