Agricultural Fair 2025: कृषि मेले में स्टॉल लगाने के लिए अब तक हुए 50 रजिस्ट्रेशन

Agricultural Fair 2025
Agricultural Fair 2025: कृषि मेले में स्टॉल लगाने के लिए अब तक हुए 50 रजिस्ट्रेशन

जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

हनुमानगढ़। 8, 9 व 10 मार्च को श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को किसान मेले के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Agricultural Fair 2025

बैठक में उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश बराला ने बताया कि किसान मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, आदान प्रबंधन, रख-रखाव एवं कृषक कल्याण योजना की जानकारी एक ही स्थान पर प्रदान करना है, ताकि किसान नवीन तकनीकों को अपनाकर कृषि में नवाचार कर सकें। उन्होंने बताया कि कृषि मेले में कृषि, आत्मा, उद्यान विभाग, कृषि विपणन, डेयरी सहित अन्य विभागों का सहयोग रहेगा। मीटिंग में यह बताया गया कि जितनी भी स्टॉल लगनी है, उनका लाइव डेमो होगा। उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है।

अब तक करीब 50 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की संख्या 100 तक पहुंचने की उम्मीद है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि कितनी स्टॉल कृषि मेले में लगेगी। उन्होंने बताया कि कृषि मेले में आने वाले वैज्ञानिकों आदि को पत्र भिजवा दिए गए हैं। आगामी एक-दो दिन में कृषि मेले का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए है। वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान आएं। तीन दिवसीय कृषि मेले में उन्हें नई तकनीक देखने को मिलेगी। उस तकनीक को देखकर व समझकर किसान उसे अपने खेत में अपनाएं। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिला स्तर पर पहली बार आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कृषि मेले को बड़ा रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। Agricultural Fair 2025

Farmers Protest: मकानों की कुर्की के खिलाफ किया जिला कलक्ट्रेट का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here