Farmers Protest: मकानों की कुर्की के खिलाफ किया जिला कलक्ट्रेट का घेराव

Hanumangarh News

कुर्की की कार्रवाई रोकने की मांग | Hanumangarh News

Farmers Protest: हनुमानगढ़। मकानों की कुर्की (Attachment of houses Case) व जमीनों की नीलामी और फाइनेंस कंपनियों की अवैध वसूली के खिलाफ किसानों ने सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया। घेराव-प्रदर्शन से पहले कलक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया और सभा की। धरनास्थल पर हुई सभा में पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि फाइनेंस कंपनियों की ओर से मकानों की कुर्की के लिए जिला कलक्टर से आदेश प्राप्त किए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद रहकर घरों को कुर्क करवा रही है। Hanumangarh News

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कुर्की पूर्ण रूप से बंद की जाए। इस कुर्की की कार्रवाई के खिलाफ मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज वे चैलेंज करने के लिए आए हैं कि कुर्की पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। अगर कुर्की पर रोक नहीं लगाई गई तो वे बदस्तूर लगाए गए हर ताले को तोड़ेंगे। मंगेज चौधरी ने कहा कि जिले में फाइनेंस कंपनियों की ओर से 90 पैसे से अधिक व 6-7 रुपए सैकड़ा का ब्याज लेकर किसानों-मजदूरों को लूटने का काम किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान 40 से अधिक घरों को कुर्क करने का काम किया है। उन्होंने मांग की कि कुर्की पर तुरंत पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। साथ ही जो फाइनेंस कंपनियां 90 पैसे से अधिक ब्याज वसूलती हैं उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। जिले में तुरंत प्रभाव से सरफेसी अधिनियम के तहत किसान की जमीन और किसान के घर की नीलामी पर रोक लगाई जाए। इसके खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी। Hanumangarh News

Fraud Alert: रुपए डबल-ट्रिपल करने का झांसा देकर हड़पे एक लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here