Holi Special Train: गोरखपुर (एजेंसी)। रेलवे प्रशासन ने होली के त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली भीड को देखते हुए गोरखपुर-खातीपुरा त्यौहार गाड़ी का दोनों ओर से चलाने का विशेष इंतजाम किया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर-खातीपुरा विशेष ट्रेन का संचालन गोरखपुर से तात्कालिक प्रभाव से आगामी 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को तथा खातीपुरा से तीन से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को पांच फेरों के लिये किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गाडी संख्या 05023 गोरखपुर-खातीपुरा त्यौहार विशेष गाड़ी आगामी 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.55 बजे, बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गांडे से 00.10 बजे, बुढवल से 01.32 बजे, सीतापुर जं. से 04.00 बजे, बरेली से 07.20 बजे, मुरादाबाद से 09.10 बजे, गाजियाबाद से 11.25 बजे, दिल्ली जं. से 12.20 बजे, दिल्ली कैंट से 12.52 बजे, गुड़गाँव से 13.08 बजे, रेवाड़ी से 14.35 बजे तथा बांदीकुई से 16.45 बजे छूटकर खातीपुरा 17.30 बजे पहुँचेगी। Railway News
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में, 05024 खातीपुरा-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी तीन से 31 मार्च तक प्रत्यके सोमवार को खातीपुरा से 19.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन गोरखपुर 14.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरटेर सह लगेज यान एक, एल.एस.एल.आर.डी. के एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के नौ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायंगे।