दिया 7 परिवारों को राशन
Ration Donation: ओढ़ां, राजू। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की मंडी कालांवाली निवासी सचखंडवासी सुखदेव राम इन्सां के नमित रविवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में हरियाणा व पंजाब से 85 मेंबर सेवादार, सेवा समिति के सदस्य, मंडी कालांवाली से काफी गणमान्य लोग, सचखंडवासी के परिजन एवं रिश्तेदार तथा अन्य साध-संगत मौजूद रही। Shri Jalalana Sahib
नामचर्चा के दौरान शरीरदानी के परिजनों की ओर से 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। सुखदेव राम इन्सां बीती 24 फरवरी को सचखंड जा विराजे थे। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनके प्रण के अनुसार उनका शरीरदान एवं नेत्रदान कर दिया था। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने कहा कि सुखदेव राम इन्सां ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम शब्द लेकर अपने पूरे परिवार के अलावा अनेकों लोगों को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। वे सेवा एवं सुमिरन में हमेशा अग्रणी रहे।
उनकी तरह उनका पूरा परिवार भी मानवता भलाई कार्यांे में हमेशा आगे रहता है। सुखदेव राम इन्सां ने जीते जी तो मानवता भलाई कार्य किए ही बल्कि मरणोपरांत भी शरीरदान एवं नेत्रदान जैसा महान कार्य कर गए जिसके लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में शरीरदानी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के समाजसेवी जज्बे की प्रशंसा की। समापन अवसर पर ब्लॉक के जिम्मेवार सदस्यों व सेवा समिति के सेवादारों की ओर से शरीरदानी के परिजनों को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। वहीं साध-संगत ने स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। Shri Jalalana Sahib
Budharwali: सच कहूँ व सच्ची शिक्षा प्रसार में अव्वल आए ब्लाक ट्राफियां पाकर खिलखिला उठे!