India beat New Zealand: वरुण चक्रवर्ती ने अबू धाबी में मचाया कोहराम! न्यूजीलैंड का किया जीतना हराम!

India vs New Zealand
India beat New Zealand: वरुण चक्रवर्ती ने अबू धाबी में मचाया कोहराम! न्यूजीलैंड का किया जीतना हराम!

स्पिनर्स के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से दी मात

India beat New Zealand: अबू धाबी। चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला। लो स्कोरिंग मैच में वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। 250 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर ही क्रीज पर टिक सकी और 205 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। India vs New Zealand

पांच विकेट चटकाने वाले  बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 81(120) रन केन विलियमसन ने बनाए। अंत में कप्तान मिचेल सेंटनर 28 (31) रनों की तेज पारी जरूर खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) ही 20 का आंकड़ा पार कर सके। बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे। टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनरों का बोलबाला रहा। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर के पूरे कोटे में मात्र 42 रन दिए और 5 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। Champions Trophy 2025

इसके अलावा कुलदीप यादव को दो, जडेजा, अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। वहीं तेज गेंदबाजों में सिर्फ हार्दिक को ही एक सफलता हाथ लगी। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही।

श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने पारी को संभाला

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (2) और कप्तान रोहित शर्मा (15) सस्ते में पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर अपना 300वां वनडे मैच खेलने आए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (11) अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन मैट हेनरी के गेंद पर ग्लेन फिलिप्स द्वारा लपके गए अविश्वसनीय कैच ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। एक समय भारत ने 6.4 ओवर के बाद मात्र 30 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। लेक‍िन चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रमशः श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने पारी को संभाला।

वहीं अतं में हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ 45 (45) रन बनाकर टीम का स्कोर 249 पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 23 महत्वपूर्ण रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक पांच विकेट मैट हेनरी ने चटकाए। इसके अलावा जेमिसन, विलियम, सैंटनर और रचिन रविंद्र को एक-एक सफलता मिली। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। India vs New Zealand

Champions Trophy 2025 Semifinal: भारतीय टीम फिट, ट्रॉफी जीतकर होगी हिट-केएल राहुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here