Haryana Nikay Chunav: 56.3 % वोटरों ने शहर की सरकार के लिए किया मतदान

Sirsa News
Sirsa News: मतदान करने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ पूर्व विधायक गोपाल कांडा, शहर के एक बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार व मतदान करने आया एक दिव्यांग मतदाता।

सरसा में 32 वार्डों के पार्षदों व चेयरमैन पद के लिए हुए शांतिपूर्ण चुनाव

सरसा (सच कहूँ /सुनील वर्मा)। Haryana Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव की कड़ी में रविवार को सरसा शहर में 32 वार्डों व चेयरमैन पद के लिए चुनाव हुआ। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग उमड़ने लगे। ज्यों ज्यों दिन निकलता गया, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी। दोपहर 12 बजे तक 18.8 प्रतिशत मतदान हुआ। चार बजे तक 43.5 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं शाम पांच बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम छह बजे तक 1 लाख 60,036 मतदाताओं में से 90,117 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे तथा 56.3 प्रतिशत मतदान हुआ। शहर के अनेक बूथों पर मतदाता कतारों में लगे हुए थे, जिन्हें छह बजते ही बूथ के अंदर ले लिया गया। Sirsa News

सरसा नगर परिषद चुनाव में 1 लाख 60 हजार 31 मतदाता हैं। शहर के 32 वार्डों में 143 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 27 अति संवेदनशील तथा 13 संवेदनशील बूथ है। इन 40 बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की अगुवाई में 28 पेट्रोलिंग पार्टियां अलग अलग गश्त करती रही।

वीआईपी ने डाले वोट | Sirsa News

शहर की सरकार बनाने के लिए जहां आमजन में उत्साह देखने को मिला वहीं शहर के अनेक वीआईपी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जजपा नेता अजय चौटाला व उनकी पत्नी नैना चौटाला ने बरनाला रोड पर बने बूथ में वोट डाला। पूर्वमंत्री रणजीत सिंह ने भी बरनाला रोड पर बनाए बूथ पर मतदान किया। पूर्व विधायक गोपाल कांडा परिवार के सदस्यों के साथ ने दोपहर 12 बजे परशुराम चौक के निकट बने बूथ पर वोट डाला। वहीं शाम तीन बजे भाजपा नेता गोबिंद कांडा वोट डालने पहुंचे। भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, भूपेश मेहता ने भी अपने परिवारजनों के साथ मतदान किया।

उधर चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों ने भी सुबह सवेरे मतदान किया। मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था थी। मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए प्रत्याशियों ने थ्री व्हीलर की व्यवस्था भी की हुई थी। मतदान केंद्रों के बाहर पर्ची बनवाने के लिए बूथ बनाए गए थे जहां प्रत्याशी व उनके समर्थक बैठे हुए थे। बूथों के बाहर चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी एक साथ बैठे और मतदाताओं का आशीर्वाद लेते दिखाई दिये।

32 वार्डों के लिए 122 प्रत्याशी और चेयरमैन के लिए सात

शहर के 32 वार्डों के लिए 122 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मेदान में हैं वहीं चेयरमैन पद के लिए सात उम्मीदवार है। इनमें भाजपा के शांति स्वरूप, कांग्रेस की जसविंदर कौर, इनेलो के ओम प्रकाश कमेटी वाला, जेजेपी के प्रवीण उर्फ लक्की चौधरी, आप पार्टी की कविता नागर तथा आजाद प्रत्याशी राजू एमसी तथा अशोक चिंडालिया शामिल है।

विधायक व डीएसपी में हुई बहस, ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी रूकवाकर ली तलाशी

मतदान के दौरान अधिकतर जगहों पर शांति रही। बाद दोपहर एक काले रंग की स्कार्पियों को रूकवाकर विधायक गोकुल सेतिया ने चेक करवाया, जिसमें भाजपा के झंडे थे। चालक ने बताया कि वह कुटिया में माथा टेकने आया था। इस मामले में पुलिस ने पीछे की नंबर प्लेट न होने पर गाड़ी का चालान किया। उधर विधायक गोकुल सेतिया की डीएसपी विकास कृष्ण के साथ बहस भी हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल रही। Sirsa News

मंडी के एक बूथ पर अंजली शर्मा नामक महिला ने आरोप लगाया कि उसका वोट कोई और डाल गया । उसने बताया कि उसे पंजाबी नहीं आती जबकि फर्जी वोट डालने वाला पंजाबी में हस्ताक्षर करके गया है। शिकायत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अंजली का टेंडर वोट डलवाया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, शहर थाना प्रभारी सत्यवान पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहे।

यह भी पढ़ें:– Bhagwant Mann: असामाजिक तत्वों के लिए पंजाब की धरती पर कोई जगह नहीं: सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here