खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: प्रताप नगर क्षेत्र की जाने वाली संस्था जन कल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा आज साईं पैलेस प्रताप नगर के प्रांगण में 7 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया जिसमें प्रसिद्ध उद्योगपति अश्वनी सिंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश गर्ग सदस्य हरियाणा विद्युत नियामक आयोग एवं अमर सिंह नंदगढ़ सदस्य हरियाणा कर्मचारी आयोग ने शिरकत की। सबसे पहले समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने आये अतिथियों का स्वागत किया और समिति की वार्षिक गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 1983 को समिति की स्थापना प्रताप नगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुमेर चंद सिंगला ने की थी। Yamunanagar News
उन्होंने सबसे पहले आंखों के ऑपरेशन से जन कल्याण का कार्य शुरू किया फिर सामूहिक विवाह कार्यक्रम को जोड़ा और आज करते-करते 43 वर्षों में समिति के अनेक प्रकल्प जैसे रक्तदान शिविर, फ्री कंप्यूटर एजुकेशन, एम्बुलेंस सेवा, आँखों में लेंस डलवाना ,प्रतिभा सम्मान और जर्सी कम्बल वितरण जैसे अनेक प्रकल्प समिति चला रही है। उन्होंने बताया कि आज 7 जोड़े वैवाहिक बंधन में बनने जा रहे हैं जिसमे आंचल याकूबपुर से का विवाह रोहित कुमार जैधर के साथ, कोमल रानी दबहेड़ा का विवाह राजू दमोपुरा से के साथ, अंजलि ग्राम दरौला का विवाह अक्षय ग्राम बुड्ढा खेड़ा के साथ, सपना देवी ग्राम कादरपुर से का विवाह दीपक कुमार ग्राम रायपुर से, सलोनी ग्राम ल्हासा बाद का विवाह दीपक
राहुल ग्राम बरौली माजरा से, रज्जो देवी ग्राम भूड़ कलां से का विवाह मोहित कुमार ग्राम बलाचौर से के साथ और संजना देवी राम बिलासपुर से का विवाह अजय कुमार ग्राम दढ़वा के साथ होने जा रहा है। इस मौके मुकेश गर्ग ने कहा कि वो और उनका परिवार जनकल्याण समिति से 1983 से ही जुड़े हैं और पिछले 43 वर्षों से समिति के कार्य अभूतपूर्व और प्रशंसनीय है। अमर सिंह ने समिति के सभी सदस्यों को अपने जन कल्याण के कार्यों के लिए शुभकामनाएं आशीर्वाद र्ग ने भी वर वधु को आशीर्वचन के रूप में बोलते हुए अपना आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अध्यक्ष विशिष्ट अतिथियों में अमर सिंह जी अन्य ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा की और अपना सहयोग समिति को देने की बात कही।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में बलराम कश्यप, अजत जैन, गोपाल जैलदार, रतन सिंह देवधर, नरेश यादव, ऋतु यादव, परवीन बटार, वेद प्रकाश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, विजय सिंगला, श्योपाल, सुमेर वालिया, सचिन वालिया, ओमकार देवधर, जयपाल, अमित रावल, पदम् चौहान, संत सिंह, मनिक मेहता, सुरेन्द्र सेखवात, अशोक कश्यप, अमित शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, अजत जैन, विवेक गर्ग आदि के रूप में पधारे व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समिति के कार्य की प्रशंसा की। मौके पर संस्था वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता प्रबंधक मधुकर चौहान प्रधान राजेश कश्यप प्रधान सुशील चौधरी कैशियर प्रदीप गर्ग महासचिव संजीव चना लिया प्रबंधक मनोज सिंगला सचिन गगन ग्रोवर मीडिया प्रभारी अमन बिंद्रा सह सचिव वरुण गुप्ता और सह सचिव असलम खान आदि उपस्थित रहे। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– यमुनानगर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने परिवार सहित सबसे पहले किया मतदान