Jadavpur University Violence News: जादवपुर विश्वविद्यालय हंगामा मामले में 5 पर एफआईआर

Jadavpur University Violence News
Jadavpur University Violence News: जादवपुर विश्वविद्यालय हंगामा मामले में 5 पर एफआईआर

कोलकाता। कोलकाता के मशहूर जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University, Kolkata) (जेयू) परिसर में वामपंथी छात्रों के उग्र विरोध-प्रदर्शन के एक दिन बाद भी तनाव बरकरार है। हंगामे के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु घायल हो गए थे। Jadavpur University Violence News

एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को प्रदर्शन उग्र तब हुआ जब मंत्री की कार को कथित तौर पर परिसर में प्रवेश करने से रोका गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। छात्र विश्वविद्यालय की छात्र परिषद के लिए तत्काल चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। इस घटना को लेकर पहले ही 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया गया है। 5 एफआईआर में से 3 तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) द्वारा दर्ज कराई गई हैं, जिसमें विरोध कर रहे छात्रों पर मंत्री को परेशान करने और परिसर में विश्वविद्यालय की संपत्ति को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है।

Amrit Dhara Yojana: गोवंश पालने पर आसानी से मिलेगा 10 लाख तक लोन! किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं!

दूसरी तरफ, छात्रों ने मंत्री के वाहन पर जानबूझकर छात्रों को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिससे दो प्रदर्शनकारी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जादवपुर विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र साहेल अली को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को हंगामे के बाद की घटनाओं के कारण देर शाम तक परिसर में तनाव बना रहा। इस बीच, छात्र मुख्य रूप से सीपीआई (एम) के छात्र विंग, स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (एसएफआई) के बैनर तले एकजुट हुए और विश्वविद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शनिवार को अपने शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मंत्री के सहयोगियों और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा किए गए हमले का विरोध किया। Jadavpur University Violence News

Trump’s resort News: डोनाल्ड ट्रंप के रिसॉर्ट में घुसे तीन विमान, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here